बॉलीबुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक से 18 घंटे पूछताछ की है. शोविक चक्रवर्ती से कल दोपहर पूछताछ शुरू हुई थी, जो आज सुबह तक चली. सुशांत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से सीएम मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद में मिले, सीबीआई जांच के बाद न्याय का भरोसा दिया. सुशांत की मौत के केस में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है. सीलबंद लिफाफे में अबतक की जांच रिपोर्ट सौंप दी है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने केस सीबीआई को देने का विरोध किया था. देखिए खबरें सुपरफास्ट.