scorecardresearch
 
Advertisement

खादी ग्राम की बनी डेनिम अमेरिकी कंपनी लिवाइस खरीदती है: नितिन गडकरी

खादी ग्राम की बनी डेनिम अमेरिकी कंपनी लिवाइस खरीदती है: नितिन गडकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आज साफ कर दिया कि लॉकडाउन अभी खत्म नहीं होगा. साथ ही पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज का भी ऐलान किया. स्पेशल पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था को कैसे ताकत मिलेगी, इसी मुद्दे को लेकर आजतक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग में हम डेनिम बनाते हैं और वो डेनिम अमेरिकी कंपनी लिवाइस खरीदती है. देखें वीडियो.

Speaking exclusively with Aajtak, Central Minister Nitin Gadkari said that the types of denim which are manufactured by our Khadi Gram Udyog are purchased by American brand Levi's. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement