आज कुरुक्षेत्र में गोत्र विवाद पर महापंचायत बैठी है. जिसमें सभी खापों के दो से तीन हजार नुमाइंदे शामिल हैं. खास बात ये है कि ये कुरुक्षेत्र में हो रही ये पंचायत अंतरजातीय विवाह को छूट देने लेकिन दूध और खून के गोत्र में शादियां ना करने पर फैसला करने वाली है.