कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे में घपले का आरोप लगाने वाले हरियाणा के आईएएस अशोक खेमका ने फिर दोहराया है कि वाड्रा लैंड डील कानून की कसौटी पर खरा नहीं उतरता. आजतक से बातचीत में खेमका में कहा कि अपनी जांच में उन्होंने कई स्तरों पर घपला पाया था. उन्होंने कहा कि देश का धन लूटा गया है. कानून और नैतिक दोनों स्तर पर नियम तोड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने किसी व्यक्ति विशेष को निशाना नहीं बनाया, मैंने सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया.