कुंभ मेले में अलग अलग साधु पहुंच चुके हैं. इसमें कोई सिर पर रुद्राक्ष धारण किए हुए है तो कोई एक पैर पर खड़े होकर हठयोग कर रहा है. वहीं नगा साधु भी डेरा जमाए हुए हैं. सब अपने धुन में नजर आ रहे हैं. ऐसे भी कई बाबा नजर आ रहे हैं जो सोने के गहनों से लदे हुए हैं. मान्यता है कि लोग मोक्ष पाने के लिए कुंभ के मेले में नहाने आते हैं. कई जटाधारी संत नजर आ रहे हैं. कुंभ के इस मेले में रंग-बिरंगी लोग दिख रहे हैं. दुनिया भर के लोग कुंभ में मौजूद हैं. हिंदू धर्म के मुताबिक कुंभ में नदी में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं. इसलिए इस मेले में दुनिया भर के लोग नदी में डुबकी लगाने पहुंचते हैं. माना जा रहा है कि कुंभ में 12 करोड़ लोग आ सकते हैं.
Different saint have reached in Kumbh Mela. There is a Rudraksha on the head, so one is standing on one foot and doing Hatha Yoga. The Naga Sadhu is also camping there. Everyone is seen in their tunes. There are also many Baba who are engaged in gold ornaments. It is believed that people get bath in Kumbh Mela to get salvation. Many colourful saints are seen their. Colorful people are watching this festival of Kumbh. People around the world are present in Kumbh. According to Hindu religion, bathing in the river in kumbh, the sin is washed away. Therefore, people from all over the world come to dive in the river in this fair. It is believed that 12 million people can come in Kumbh this year.