आर. बाल्की हमेशा अपनी कहानियों के जरिये कुछ नया लाने की कोशिश करते हैं. उनकी अगली फिल्म 'की एंड का' (लड़की और लड़का से लिया गया) भी कुछ ऐसी ही फिल्म है. इसमें अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. 'की एंड का' की टीम आजतक के स्टूडियो आई जहां उन्होंने फिल्म से जुड़े अनुभव शेयर किए.