scorecardresearch
 
Advertisement

'प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है', जहरीली दिल्ली पर बच्चे का निबंध जरूर पढ़ें

'प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है', जहरीली दिल्ली पर बच्चे का निबंध जरूर पढ़ें

प्रदूषण एक ऐसा विषय है जिसका अर्थ जानने के लिए किसी डिक्शनरी की ज़रूरत नहीं है. बाहर एक गहरी सांस लेते ही सब कुछ समझ में आ जाता है. प्रदूषण को लेकर बच्चे भी समझदार हो गये हैं. आज सोशल मीडिया पर एक बच्चे का लिखा निबंध वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है. ये हमेशा दिवाली के बाद शुरू होता है. इसमें हमें दीवाली से भी ज्यादा हॉलीडे मिलते हैं. देखिए वीडियो.

An essay on pollution is getting viral on social media which is written by a kid. This viral essay reads that pollution is a major festival in Delhi. We get more holidays in this festival then Diwali. Watch video.

Advertisement
Advertisement