एक डांस चैलेंज इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. सेलेब्स से लेकर आम लोग भी इसे परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. कई टीवी सेलेब्स के बाद अब एक आंटी का KiKi चैलेंज वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आंटी को डांस मूव्स के दौरान बाकी राहगिरों को भी पेरशानी में डालती देखा जा सकता है. इस डांस चैलेंज के बारे में बात करें तो बता दें इसमें आपको अपनी चलती कार से उतरकर मशहूर सिंगर ड्रेक के गाने Kiki do you love me पर डांस मूव्स को परफॉर्म करना होता है. ये काफी रिस्की हो सकता है.