मुंबई पुलिस को सपने में भी गुमान नहीं था कि अरुण टिक्कू के क़ातिल एक और बिज़नेसमैन करण कक्कड की गुमशुदगी में शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक करण कक्कड़ के अपहरण के बाद भी अरुण टिक्कू के हत्यारे क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते रहे.