दो अलग अलग वाकये लेकिन दोनो ही में रिश्ते शर्मसार हो गए. उत्तर प्रदेश के भदोही में मां पर बेटी के कत्ल का आरोप लगा है तो मुज़फ्फर नगर में भाई पर बहन के प्रेमी की हत्या का आरोप है. दोनों कत्ल की वजह झूठी शान है.