बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में आज दिल्ली में सीएम पद के लिए किरण बेदी के नाम का एलान हो सकता है लेकिन इस बीच पार्टी में बेदी को लेकर बयानबाजी तेज हो गयी है. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी ने कहा है कि पहले भी बीजेपी बिना चेहरे के चुनाव लड़ी है, वहीं दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि किरण बेदी को अभी तक सीएम उम्मीदवार नहीं बनाया गया है और इस बारे में वो अपना फैसला पार्टी को बता देंगे.