दिल्ली गैंगरेप के बाद यह बहस बेहद चर्चित हो चुकी है कि सजा उम्र नहीं, अपराध के मुताबिक तय हो. इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट-2013 में इस पर बात की देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि मेरा मानना है कि जज को ऐसे अपराधियों को अगर फांसी नहीं तो कम से कम उम्र कैद देनी चाहिए, ताकि मरें वो जेल में ही.