दिल्ली के दंगल में अब आंदोलन नहीं रण होगा. अन्ना आंदोलन में साथ-साथ कदमताल करने वाले केजरीवाल और किरण बेदी अब दिल्ली की जंग में आमने-सामने होंगे. संभव है आज की संसदीय बोर्ड की बैठक में बीजेपी किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना दें या फिर चुनाव प्रचार की कमान उनके हाथों में सौंप दे.