लेय एयरपोर्ट पर विमान रुकवाने और तीन यात्रियों को उतरवाने के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे किरण रिजिजू ने पहला बार मीडिया के सामने सफाई दी है. विवाद में फंसे रिजिजू ने सफाई में कहा कि मुझे जांच से एतराज नहीं है.