बॉलीवुड से पॉलिटिक्स की दुनिया में कदम रखने वाली किरण खेर का मानना है कि अगर 'कौम दे हीरे' फिल्म के नाम से लोगों को तकलीफ है तो इस फिल्म को दूसरे नाम से रिलीज किया जाना चाहिए. इंडिया टुडे माइंड रॉक्स, 2014 में ऑडियंस के सवालों के जवाब में किरण ने कहा कि फिल्म को बैन करना किसी समस्या का समाधान नहीं है. चंडीगढ़ से सांसद किरण ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके पसंदीदा राजनेता नरेंद्र मोदी हैं. किरण ने अभिनेता अनुपम खेर से अपनी शादी के बारे में ऑडियंस के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने अपनी खूबसूरती का राज भी शेयर किया.