किसान रैली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया है, ताकि किसान किसी भी सूरत में दिल्ली के किसान घाट तक नहीं पहुंच सकें. दरअसल हज़ारो की तादात में किसानों ने दिल्ली की तरफ कुच किया किसानों ने 23 सितंबर को अपनी ये यात्रा शुरू की और अब हजारो की संख्या में किसान दिल्ली के दर पर मौजूद है. किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के किसान घाट पर प्रोटेस्ट करना चाहते है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए धारा 144 लागू कर उन्हें दिल्ली में दाखिल होने की इजाज़त नही दी है. 23 सितंबर को हरिद्वार से चले किसान अब दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने वाले हैं. आज तक संवाददाता अनुज मिश्रा, हिमांशु मिश्रा और चिराग गोठी बता रहे हैं ताज़ा हालात.
Bharatiya Kisan Union (BKU) members who are on a march from Haridwar will reach Delhi today.