scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के सैलाब से सियासी खलबली

किसानों के सैलाब से सियासी खलबली

अपने घरों और खेत-खलिहानों को छोड़कर हजारों की तादाद में किसान इस वक्त मुंबई के आजाद मैदान में डटे हुए हैं. कर्ज माफी की मांग को लेकर ये किसान नासिक से छह दिनों का पैदल सफर कर मुंबई पहुंचे हैं. ये किसान आज दोपहर सीएम से मिलेंगे. इस आंदोलन की खास बात ये रही है कि अब तक पूरा आंदोलन अनुशासित रहा है. किसान लोगों की मुश्किलों का ख्याल रख रहे हैं। दिन में ट्रैफिक जाम ना लगे इसके लिए किसानों ने कल रात ही सायन के सौमैया ग्राउंड से आजाद मैदान तक मार्च किया. यही नहीं, बच्चों की परीक्षा का ख्याल रखते हुए किसानों ने सुबह के वक्त खुद को आजाद मैदान में ही सीमित रखने का फैसला लिया. किसान आज विधानसभा की कार्यवाही पर नजर रखेंगे. वो ये देखेंगे कि विधानसभा में उनकी चिंता रखी जाती है या नहीं और इस पर सरकार क्या रुख अख्तियार करती है. सरकार के रुख को देखने के बाद ही किसान अपनी रणनीति तय करेंगे. इसके अलावा दोपहर दो बजे किसानों का प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेगा. गौरतलब है कि फडणवीस सरकार ने किसानों की मांग पर विचार करने के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया है.

Advertisement
Advertisement