किशोर कुमार एक ऐसा नाम जिससे हिंदुस्तान का हर वो शख्स वाकिफ होगा जिसने कभी भी मुहब्बत की होगी. दिल से निकली आह को कई लोगों ने उनकी आवाज में महसूस किया होगा, तो कभी मस्ती भरे मूड में कई दीवाने उनके नगमों पर झूम उठे होंगे, कल उनका जन्मदिन है, और भले ही वो आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हम यही कहेंगे किशोदा कभी अलविदा ना कहना.