सावन का महीना हिंदू पंचांग के पवित्र महीनों में से एक माना जाता है, इस माह का संबंध भगवान शिव से है. ऐसा माना जाता है कि इसी महीने में समुद्र मंथन हुआ था और शिवजी ने हलाहल विष का पान किया था. उस विष की गर्मी को शांत करने के लिए शिवजी को जल अर्पित करते हैं.