कोलकाता में इरफान पठान उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब उनकी एक प्रशंसक ने उन्हें किस करने की कोशिश की. खुद को इरफान की फैन बताने वाली उस लड़की का नाम सबीना खातून है. एक निजी कंपनी के प्रोडेक्ट लांच समारोह के मौके पर यह वाकया हुआ.