कड़ाके की सर्दी है तो क्या हुआ. बसंत पंचमी है और महाकुंभ है और पतंग भी है. हरिद्वार में तीसरे पर्व स्नान के लिए गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है. साथ ही आज के दिन वहां जमकर पतंगबाज़ी भी हो रही है. किसिम किसिम की रंग-बिरंगी पतंगे तैयार की गईं हैं. ख़ास बात ये कि पतंगों पर बॉलीवुड का तगड़ा असर दीख रहा है.