scorecardresearch
 
Advertisement

RSS से जुड़े लोग, बाबरी मस्ज़िद को ढांचा क्यों कहते हैं?

RSS से जुड़े लोग, बाबरी मस्ज़िद को ढांचा क्यों कहते हैं?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतकार रह चुके केएन गोविंदाचार्य को संघ, स्वदेशी और हिंदुत्व के कुछ बेहद सुलझे हुए विचारकों में गिना जाता है. वर्ष 2000 में उन्होंने पार्टी और संघ दोनों को छोड़ दिया था. बहुत सारे लोग मानते हैं कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को आरएसएस का मुखौटा बताया था जिसके बाद दोनों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी और आख़िरकार उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी. गोविंदाचार्य का एक परिचय यह भी है कि वो साफ-साफ बोलते हैं. एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने बीजेपी पर कई तीखे हमले किए थे. पार्टी को चापलूसी का अड्डा तक बताया था. aajtak.in से बात करते हुए केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि गाय के नाम पर हो रही हिंसा के लिए गौ रक्षक नहीं, देश की सरकारे जिम्मेदार हैं. देखिए पूरी बातचीत. KN Govindacharya is a Rashtriya Swayamsevak Sangh pracharak, environmental activist, social activist, political activist and thinker. KN Govindacharya became a member of the Bhartiya Janata Party (BJP) in 1988 and for a period until 2000 he served as its General Secretary. He talked to aajtak online about natrndra Modi Government, Ex PM Atal Bihari Vajpeyee and other important topics.

KN Govindacharya is a Rashtriya Swayamsevak Sangh pracharak, environmental activist, social activist, political activist and thinker. KN Govindacharya became a member of the Bhartiya Janata Party (BJP) in 1988 and for a period until 2000 he served as its General Secretary. He talked to aajtak online about natrndra Modi Government, Ex PM Atal Bihari Vajpeyee and other important topics.

Advertisement
Advertisement