हर मर्ज की दवा गर्म चाकू. बस चाकू गर्म कर गले पर चुभाया और बीमारी छू मंतर. क्या आप इस दावे पर यकीन कर सकते हैं. यकीनन नहीं, पर हज़ारों लोग ऐसे भी हैं जो इलाज के ऐसे तरीकों पर भरोसा रखते हैं. इसी का फायदा उठा रहा है सूरत का चाकू वाला बाबा. भगवान की चरणों में बैठ कर अरविंद नाम का ये शख्स कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज करने का दाव करता है.