जब भारत ने अनुच्छेद 370 पर प्रहार के साथ साथ पाकिस्तान के 70 साल के एजेंडे को भी ध्वस्त कर दिया तो पाकिस्तान पिछले 22-23 दिन से बौखलाया है. इसी में उसने गजनवी मिसाइल का टेस्ट किया लेकिन पाकिस्तान को बालाकोट नहीं भूलना चाहिए. भारत के पास बालाकोट वाले नए बम आ रहे हैं, जो पाकिस्तान का दम निकालने के लिए काफी हैं.