नोबेल पुरस्कार विजेता स्टैनफोर्ड बायोफिजिसिस्ट माइकेल लेविट का कहना है कि कोरोना की त्रासदी जल्द खत्म होने वाली है. माइकेल लेविट के मुताबिक, कोरोना वायरस से जितना बुरा होना था, वह हो चुका है और अब धीरे-धीरे हालात सुधरेंगे. साथ ही उनका कहना है कि कोरोना वायरस का दुनिया में सबसे बुरा दौर शायद पहले ही खत्म हो चुका है. आजतक में नेहा बाथम आपको बताने जा रही है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित माइकेल लेविट के इस दावे का आधार क्या है.