scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है खून से कोरोना के इलाज की तकनीक, जिससे 3 भारतीयों का क‍िया गया इलाज

क्या है खून से कोरोना के इलाज की तकनीक, जिससे 3 भारतीयों का क‍िया गया इलाज

दुन‍िया के कई देश कोरोना वायरस से लड़ने की दवा बनाने की कोश‍िश में जुटे हुए हैं. इस वैक्सीन को आने में और वक्त लगेगा. लेकिन इससे पहले इलाज के अलग-अलग तरीके सामने आ रहे हैं. लेकिन एक तरीका जो बेहद कारगर साबित हो रहा है वह है कोवैलेसेंट प्लाज्मा ट्रीटमेंट. यानी खून से प्लाज्मा निकालकर दूसरे बीमार शख्स में डाल देना. मेडिकल साइंस की इस बेसिक तकनीक से अमेरिका में रह रहे 3 भारतीयों का सफल इलाज हुआ है और अब ये इंडिया में भी प्रयोग की जाएगी. क्या है ये तकनीक बता रहे हैं सईद अंसारी.

Advertisement
Advertisement