इस वक्त पूरी दुनिया में सबसे बडा मुद्दा कोई है तो वह है कोरोना. इस महामारी में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एहतियात के तौर पर कई देशों को लॉकडाउन लगाना पडा. अब लोग घरों में सिमटे हुए तो एक-दूसरे से सोशल मीडिया के जरिये जुडे हुए हैं. लिहाजा है इस दौरान सभी कोरोना से जुडे कंटेट को शेयर कर रह हैं. आजतक आपको बताने जा रहा है कोरोना से जुड़े कई ऐसे मैसेजेस की हकीकत जो बहुत ज्यादा वायरल हुए हैं, लेकिन झूठे हैं.