कहानी है अयोध्या में राम मंदिर के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले परमहंस रामचंद्र दास की जो 'प्रतिवाद भयंकर' जैसे नामों से भी चर्चित रहे. उनके तेवर से कई बार सरकारों की भी नींद उड़ गई थी. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन को एक नई धार दी.