आज पौष पूर्णिमा के मौके पर कुंभ में पावन स्नान हो रहा है. देर रात से संगत तट पर हजारों की भीड़ जमा है. आज संगम में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. जानिए आखिर पौष पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान करने का क्या महत्त्व है.
Devotees offer prayers and take holy dip on the occasion of Paush Purnima in Prayagraj. Devotees throng Prayagraj on Paush Purnima. Know what is the significance of this Purnima and more.