scorecardresearch
 
Advertisement

'कोरोना हाउस' बनती जा रहा दिल्ली! डराने वाले हैं देशभर के आंकड़े

'कोरोना हाउस' बनती जा रहा दिल्ली! डराने वाले हैं देशभर के आंकड़े

दुन‍िया भर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में पॉज‍िट‍िव मरीजों को आंकड़ा 59546 पर पहुंचा चुका है. राज्य में कुल 18616 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और 1982 ने इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई है. वहीं द‍िल्ली की बात करें तो राजधानी अब कोरोना हाउस बनती जा रही है. जान‍िए देशभर में कोरोना के आंकड़े.

Advertisement
Advertisement