LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव शुरु हुए करीब एक महीना हो गया है. और दोनों देशों के बीच तनाव वाला लॉक लगा हुआ है. अगले 48 घंटों में भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच लद्दाख के चुशूल में मीटिंग होनी है. अब तक 8 मीटिंग्स फेल हो चुकी हैं और 6 जून को होने वाली इस मीटिंग से पहले भी तनाव बढ़ाने वाली गतिविधियां लगातार होती जा रही हैं. 6 जून की बातचीत से पहले भारत सरकार को सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से लद्दाख में चीनी गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट मिल गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी है कि पूर्वी लद्दाख के अलग अलग सेक्टरों में चीनी सेना ने कहां अपने सैनिकों को तैनात किया है. कहां भारी हथियार रखे गये हैं. पेंगॉन्ग त्सो झील के आसपास क्या चल रहा है.
The prolonged camping and a heavy presence of Chinese troops in Pangong Lake in Ladakh at a point which has been under Indian control has emerged to be the biggest roadblock for a possible resolution to the ongoing tussle between India and China at the LAC. Chinese troops in large numbers have been campaign at Finger 4 area of the Pangong Tso (Lake) and are being matched in deployment from the Indian side.