यूपी की भाजपा सरकार ने अब सड़क पर आवारा घूम रहीं गायों की सुरक्षा को लेकर एक नया कदम उठाया है. इस कदम का नाम है गौ कल्याण सेस. असल में यूपी में सड़क और गांवों में आवारा पशुओं की तादाद काफी बढ़ गई है जिसका कारण है यूपी सरकार द्वारा Illegal Cow slaughter को बंद करवाया जाना. जिसके बाद से ही पशूओं को पालने वाले बूढ़ी हो चुकी गायों को आगे बेच नहीं पा रहे हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए वो गायों को आवार भटकने के लिए छोड़ देते हैं. जिसके चलते प्रदेश में ऐक्सीडेंट और फसलों को नुक्सान के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसी ही स्थिती से निपटने के लिए योगी सरकार ने 0.5 प्रतीशत की दर से एक सेस लागू किया है जिससे इन गायों के लिए गऊशालाएं या यूं कहें शेल्टर होम्स बनाए जा सकें. तो चलिए बताते हैं इस सेस के बारे में.