रेलवे के चितरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप ने देश का सबसे तेजी से चलने वाला इंजन बनाया है. ये इंजन 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल सकता है. सबसे पहला इंजन उत्तर रेलवे के गाजियाबाद वर्कशॉप को मिला. यहां से ये इंजन सभी गतिमान और सभी सेमी हाईस्पीड ट्रेनों में चलाया जाएगा. इसकी सभी खासियतें जानने हमारे संवाददाता सिद्धार्थ ने इस इंजन का जायजा लिया.
State-owned Chittaranjan Locomotive Works (CLW) has given the Indian Railways its fastest ever engine. The modified WAP 5, which is yet to have a name, is expected to travel at 200 kmph. It also comes with improved aerodynamics and has an ergonomic design, that takes care of the driver comfort and safety. Know more about its features.