देश-दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा बढता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में खासी बढोतरी देखी जा रही है. इस संक्रमण की चपेट में आए हजारों लोग जान गंवा चुके हैंं. ऐसे में इस महामारी से बचने सभी तरह की कोशिशें की जा रही हैंं. जरूरत है हम सभी को एहतियात बरतने की.क्योंकि स्वस्थ रहकर ही हम कोरोना से बच सकते हैं.इसी पर चर्चा करने के लिए आजतक ने योगगुरु बाबा रामदेव से खास बातचीत में जाने सेहतमंत रहने के कुछ मंत्र. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी असल उम्र तो 50 के करीब है, लेकिन उनकी बायलॉजिकल उम्र 25 साल के किसी नौजवान से कम नहीं है. क्या है उनकी इस सेहत का राज और कोरोना से बचने के लिए कैसे बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी पावर, जानने के लिए देखें वीडियो.