भांजे ने तो अपना हक लिया था और पवन बंसल ने मामा होने का फर्ज अदा किया था लेकिन समय का पहिया ऐसा घूमा कि वो मामू बन गए. सिंगला और उसके साथियों के फोन कॉल्स के रिकॉर्ड बता रहे हैं कि मामा के मंत्रालय को भांजे ने बिक्री का समझ लिया था.