श्रीप्रकाश शुक्ला से लेकर विकास दुबे तक उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े गैंगस्टर को उनके अंजाम तक पहुंचने वाली UP STF, जिसकी टीमें दो जुलाई से ही विकास दुबे को तलाश कर रही थीं. STF की टीम विकास दुबे को उज्जैन से लेकर कानपुर पहुंच रही थी, जहां गाड़ी पलटने के बाद विकास ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान एनकाउंटर हुआ और विकास दुबे मारा गया. आइए जानते हैं, क्या है STF, कब हुआ था गठन, कैसे काम करती है.