भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donlad Trump) दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को राजघाट पहुंचेंगे. उनके यहां पहुंचने से कई घंटों पहले राजघाट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम के बारे में बता रहे हैं आजतक संवाददाता संजय शर्मा. वहीं आईटीसी मौर्य होटल जहां ट्रंप ठहरे हैं, उसके भीतर और आसपास के इलाकों में अभूतपूर्व सुरक्षा कवर के तहत एनएसजी द्वारा ड्रोन को मार गिराने समेत स्नाइपर्स, एलीट स्वैट कमांडो, कैनाइन यूनिट्स, ऊंची इमारतों पर शार्प शूटर्स की तैनाती की गई है. और क्या है उस होटल की सुरक्षा में खास और क्या है उनके दिन का प्लान बता रहे हैं आजतक संवाददाता जितेंद्र सिंह और संजय शर्मा.