scorecardresearch
 
Advertisement

जान‍िए कोरोना से जुड़े ऐसे 12 मिथक, जिन्हें लोग सच मान रहे हैं

जान‍िए कोरोना से जुड़े ऐसे 12 मिथक, जिन्हें लोग सच मान रहे हैं

कोरोना वायरस की महामारी भारत में लगातार अपने पैर पसारते ही जा रही है और इससे प्रभाव‍ित लोगों की तादाद रुकने का नाम नहीं ले रही है. देश-दुन‍िया के लोग इससे बचने और रोकने के लि‍ए उपाय ढूंढ रहे हैं. लॉकडाउन के चलते लोग घरों में स‍िमट कर रह गए हैं और सोशल मीड‍िया पर अपनों के साथ इससे बचने के ल‍िए सलाह-मशव‍िरा कर रहे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासतौर पर वॉट्सएप्प पर आपके पास जो कुछ आ रहा है, वो सारा सच हो इसकी गारंटी नहीं है. इस वीडियो को देखकर फैक्ट जान लीजिए.

Advertisement
Advertisement