देश के बड़े सूबों में एक यूपी ने स्मार्ट पुलिसिंग की तरफ अपना कदम बढ़ा दिया. दो जिलों में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया गया है. दिल्ली से सटे नोएडा और राजधानी लखनऊ में सरकार ने पुलिस आयुक्त की तैनाती भी कर दी है. आलोक सिंह नोएडा के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं, वहीं सुजीत पांडेय को लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर का पद मिला है. जानिए कि प्रदेश में लागू की गई इस पुलिस कमिश्नर प्रणाली में कमिश्नर पद को पावरफुल बनाने कौन से अधिकार दिए गए हैं और उनके अधीनस्थ कितने अधिकारी-कर्मचारी होंगे.
The Uttar Pradesh government has decided to setup the police commissioner system in Lucknow and Noida. Alok Singh has been appointed as the first police commissioner of Noida. Here is everything you need to know about the police commissioner system. Watch this video for more details.