हिंदुस्तान में बाहुबली राफेल की एंट्री होने वाली है. चीन के पसीने छूटने वाले हैं. पाकिस्तान भी परेशान होगा. दुश्मनों का हो जाएगा हार्टफेल. राफेल आ रहा है और काउंटडाउन शुरू हो चुका है. राफेल की हिंदुस्तान रवानगी से पहले सभी भारतीय अधिकारियों को फ्रांस के अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं. सभी राफेल विमान 29 जुलाई की सुबह अंबाला पहुंचेंगे. इनमें एक विमान RB-003 मतलब राकेश कुमार सिंह भदौरिया के नाम पर भी है. वर्तमान एयरफोर्स चीफ के नाम पर ये कोड लगाया गया है. देखिए क्या है कनेक्शन, इस खास वीडियो में.