साल के आखिर में राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, गुरुग्राम में पारा फ्रीजिंग पॉइंट तक पहुंच गया था. हालांकि, नए साल के आगाज के बाद राजधानी में शीतलहर का कहर कम होता जा रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल, ये जानने आजतक संवाददाता प्रशस्ति शांडिल्य ने मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव से की ख़ास बातचीत.
North India was under a cold wave with temperatures dipping further in many locations before new year. But After the start of the new year, the cold wave is going down. Delhi recorded a minimum of 6.5 degree on Wednesday, still a notch below normal. But how is the weather going in the coming days? To know watch the report