प्रयागराज में आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. घर बाढ़ में डूबे हैं और लोग परेशान हैं, लेकिन इन सबके बीच बाढ़ के भी मजे लेने वाली तस्वीर सामने आई है. कमरे में भरे बाढ़ के पानी में पति-पत्नी डुबकी संगम की तरह डुबकी लगाते नजर आए. देखें वीडियो.
Heavy rains have triggered flood-like situation in Prayagraj. On one hand, where people are compelled to leave their houses as flood water entered their residence, some couples decided to learn swimming. Watch this cute video of couple enjoying in floodwater in the boundaries of their homes.