वैसे परमाणु युद्ध की आशंकाओं को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे वाक युद्ध के बीच आपके जेहन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि अगर सच में परमाणु युद्ध हो गया तो क्या होगा? वैसे तो इसके बारे में सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है क्योंकि ये खुफिया जानकारियां होती हैं लेकिन International Physicians For Prevention Of Nuclear War की एक ताजा स्टडी रिपोर्ट में इसका अंदाजा लगाया गया है. तो देखिए दुनिया का क्या होगा अगर परमाणु युद्ध होता है.
Amid war of words between India and Pakistan regarding nuclear war, a question- what will happen to the world if nuclear war happens, must have crossed your mind. Though, nobody exactly knows the answer as all this comes under confidential information, but a study of International Physicians for Prevention of Nuclear War has guessed what will happen after nuclear war. Watch video to know.