मधु कोड़ा की काली कमाई का जितना अंदाजा लगाया जा रहा है, उसमें 2 करोड़ की कोई बिसात नहीं है, तभी तो उन्होंने 500 मोटरसाइकिलें ऐसे ही अपने चेलों में बंटवा दीं. अब इस खरीद का मामला भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के राडार पर है. लोकसभा चुनाव में कोड़ा निर्दलीय खड़े थे.