मधु कोड़ा पर जब जांच का शिकंजा कसने लगा, तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि कोड़ा के जमाने में लूटराज का सच उजागर हो रहा है. नेताओं के मामले में ऐसा अक्सर ही होता है. जब इन्हें जेल जाना होता है, तो ये अस्पताल पहुंच जाते हैं.