दो सालों में कोड़ा ने आखिर कितनी कमाई की थी. कोड़ा के लूटकांड की जांच में जुटे आयकर औऱ प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को भी अभी इस बात का सही-सही अंदाजा नहीं मिल पाया है. सूत्रों के मुताबिक कोड़ा का एक करीबी नोएडा में अड़तालीस सौ करोड़ का एसईजेड खरीदने की फिराक में था.