कोलकाता में एक लड़की खुदकुशी के लिए नदी में छलांग लगाती है. पानी में डूबने के बाद उसे डर लगने लगता है, वो चीखती है, चिल्लाती है. फौरन आसपास के लोग हरकत में आते हैं और ये लड़की बच जाती है. अब पुलिस ये जानने में लगी है कि आखिर जिंदगी की ऐसी क्या दिक्कत थी, जो उसे मौत से भी बड़ी लग रही थी.