scorecardresearch
 
Advertisement

24 परगना जिले का पारा गरम

24 परगना जिले का पारा गरम

भांगड़ में विद्युत सब स्टेशन के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ, सब-स्टेशन को बंद करने व पुलिस अत्याचार के खिलाफ आंदोलन हिंसक रूप अख्यितार कर लिया. हिंसा में दो लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में मफीजुल अली खान (26) शामिल हैं. वह डेरेजियो कॉलेज का छात्र था, जबकि खबर है कि गंभीर हालत में आरजीकर में भरती एक आंदोलनकारी की भी मौत हो गयी है. आंदोलनकारियों ने पुलिस व रैफ की कई गाड़ियों को जला दी और पानी में फेंक दिया. आंदोलनकारियों पर पुलिस पर जम कर पत्थरबाजी की. पुलिस ने हिंसा पर नियंत्रण लाने के लिए लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर शाम को इलाके से रैफ व पुलिस के जवानों को वापस बुला लिया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टिवीट् किया है कि आंदोलन के पीछे माओवादियों का हाथ है. लगभग 40 से 50 माओवादी आंदोलनकारियों के साथ मिल गये थे. उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Advertisement