कोलकाता के पास लेक टाउन में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के एक पार्षद के दफ्तर में कब्जे को लेकर बवाल मच गया. टीएमसी के पार्षद मानस रॉय ने अपनी ही पार्टी के मंत्री पर आरोप लगाया कि उनके ऑफिस पर जबरन कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया. उन्होंने अपने ऑफिस के बाहर जमकर बवाल मचाया और मौके पर पुलिस को बुला लिया. हालांकि इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.