कोलकाता पुलिस ने बुलेट की जगह हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 सीसी बाइक को अपने काफिले में शामिल किया है. कोलकाता पुलिस ने पांच डेविडसन स्ट्रीट 750 सीसी बाइक खरीदी है. फिलहाल इन बाइकों का इस्तेमाल कुछ बड़े समारोहों में होगा. पुलिस का तर्क है कि हार्ले डेविडसन, बुलेट के मुकाबले जल्दी रफ्तार पकड़ती है. देखिए पूरा वीडियो.